मुंगेर : दो ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, चालक गंभीर रूप से जख्मी

City Post Live - Desk

मुंगेर : दो ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, चालक गंभीर रूप से जख्मी

सिटी पोस्ट लाइव, मुंगेर : मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो के समीप खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग पर दो ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई. इस घटना में एक ट्रक खाई में जा गिरी, जिसमे बैठा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में घायल ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने खडगपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब तेज गति से आती दो ट्रक आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी ट्रक गहरे खाई में जा गिरी. इस घटना के बाद स्थानीय लोग भागकर आये और घायल ट्रक ड्राइवर को गाड़ी से बहार निकाला. इस बीच घटना स्थल पर भाड़ी भीड़ जूट गई. बाताया जाता है कि घायल ट्रक चालक खगड़िया जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत ओलिपुर का रहने वाला है. वही दुसरे ट्रक का ड्राइवर भागने में सफल रहा.

मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट 

भागलपुर में सड़क दुर्घटना में 5 लोग मौत

 

Share This Article