महाराष्‍ट्र बॉर्डर से जब्‍त किये गये सात करोड़ रुपये के नकली नोट

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव: महाराष्‍ट्र और कर्नाटक बॉर्डर पर पुलिस ने जांच के दौरान सात करोड़ रुपये के नकली नोट जब्‍त किये हैं| सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक चुनाव में इन नोट का इस्‍तेमाल किया जाना था| पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर नोट बस में किसने रखे और नोट किसे दिए जाने थे| बॉर्डर पर जांच के दौरान पुलिस ने बस को रोका बस की जांच में पाया गया कि बोरे में कुछ सामान रखा है| बोरों को जब खोला गया तो उसके अंदर दो हजार और पांच सौ की नोट के बंडल पड़े हुए थे| जांच में पाया गया कि इन नोटों की कीमत सात करोड़ रुपये है जबकि यह सभी नोट नकली हैं| पुलिस ने सभी बोरों को अपने कब्‍जे में ले लिया है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह नोट कहां से भेजे गए हैं और कहां जाने थे| सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक चुनाव में इन नोट का इस्‍तेमाल किया जाना था|

Share This Article