मनेर में तीन दिवसीय उर्स समारोह 27 से शुरू

City Post Live
सिटीपोस्टलाईव : राजधानी पटना से 30 किलो मीटर दूर स्थित मनेर 27 अप्रैल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है .यहीं पर मुस्लिमों का सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल और देश का ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध सूफी सन्त हजरत मखदूम शाह कमलुदीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह का मकबरा है.यहाँ 27 अप्रैल से शुरू होनेवाले तीन दिवसीय सालाना उर्स समारोह तैयारी जोरशोर से चल रही है.आयोजकों  के अनुसार समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है .गौरतलब है कि  सिद्ध सूफी सन्त हजरत मखदूम शाह कमलुदीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह का ऐतिहासिक मजार यहीं पर है.27 अप्रैल से शुरु होने जा रहे तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक समारोह की  मनेर खानकाह में तैयारी जोरशोर चल रही है. इस समारोह में हर साल की तरह देश के कई राज्यों से जियारत करने के लिए अकीदतमंद आएंगे.गौरतलब  है कि  हर  साल होनेवाले  इस कार्यक्रम में हजारों लोग देश के कोने कोने से आते हैं. 
Share This Article