मतगणना केंद्र अंदर संपूर्ण कार्य की वीडियोग्राफी कराई जाएगी नवादा में.

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE – बिहार विधान परिषद निर्वाचन 2022 के लिए नवादा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना का कार्य 07 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को निर्धारित है। मतगणना का कार्य दिनांक 7 अप्रैल 22 के एल एस कॉलेज में स्थापित गृह में 8:00 बजे पूर्वाहन से शुभारंभ होगा। नवादा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र 20-22 स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी वातावरण में कराने के लिए श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवादा और सुश्री डी एस सावला राम पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है।

 

मतगणना केंद्र के एल एस कॉलेज में संपूर्ण कार्य की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। के एल एस कॉलेज नवादा स्थित मतगणना केंद्र में दिनांक 7 .04. 22 को 5:30 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष शुभारंभ हो जाएगा। जिला नियंत्रण कक्ष मतगणना की समाप्ति एवं परिणाम घोषणा तक रहेगी।

 

परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र को गहन जांच 

 

नियंत्रण कक्ष में अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी को नियुक्त किया गया है। मतगणना केंद्र की आंतरिक सुरक्षा के लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी 7 अप्रैल 22 को 6:00 बजे प्रातः से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को आदेश दिया गया है कि मतगणना केंद्र के अंदर मतगणना कर्मियों एवं अन्य अधिकारियों को प्रवेश करते समय उनका परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र को गहन जांच कर लेंगे। मतगणना केंद्र के अंदर खैनी, बीड़ी, सिगरेट, दियासलाई, लाइटर मोबाइल, सेल फोन , स्मैक पाउडर ,चाकू ,छुरी आदि ले जाना माना है।

Share This Article