आरा : LED लाइट लगने के बाद भी लोग पूछते हैं “भैया ये कब जलेगी”

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, आरा : जब गलियों में लाइटें नहीं लगी थी तब लोग पूछते थे भैया लाइट कब लगेगी. अब लाइटें लग चुकी है तो लोग पूछते हैं भैया कब जलेगी. ये कोई कहाबत या फलसफा नहीं, ये बिल्कुल हकीकत है जनाब. इनदिनों आरा की गलियां LED लाइटों से चकाचौंध है पर रातों को जलती नहीं बस पोल पर लटकी नजर आती है. आरा के सभी वार्डो में एलईडी बल्ब लगाने के नाम पर करोड़ों रूपये का खर्च दिखाया गया. लेकिन हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है. भारत सरकार की योजना के तहत सभी वार्डों में एलईडी बल्ब लगाना है लेकिन बल्ब लगाये बिना ही खर्च दिखा दिया गया. शहर के 45 वार्ड सहित अन्य वार्ड भी इस सुविधा से वंचित हैं. इतना ही नहीं जिन वार्डों में बल्ब लगाये गए वहां आज तक जलाए नहीं गये. जिनमें गोधना रोड, कॉपरेटिव कॉलनी, बंगला गली, कैलाश नगर, शिवालय गाली, डाकबंगला गली इत्यादि. 3 महीने बीतने के बाद भी कनेक्शन बिजली कनेक्शन जोड़ा नहीं गया है.

इस योजना का श्रेय लेने के लिए कई लोगों ने दावेदारी पेश भी कर दी है. बता दें कि भारत सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री के द्वरा नगर विकास मंत्री की उपस्थिति में उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया था. देश के सबसे चर्चित ईमानदार मंत्री जी के इस योजना में कंपनी द्वारा इतनी लापरवाही की गई कि आज तक इस योजना को धरातल पर नही उतारा जा सका.  स्थिति ये बन चुकी है कि जिनकी गली के पोल पर लाइट नहीं लगी है वे पूछते हैं लाइट कब लगेगी? और जिनके यहां लाइट लग चुकी है वे पूछते हैं लाईट कब जलेगी? अब इसका माई और बाप कौन है, किससे बात करना हैं, सम्बन्धित पार्षद के समझ से परे है. अब देखने में ये आ रहा हैं कि कई जगह से लगाये गए तार भी टूट चुके हैं और कई जगह के लोग निराश होकर लाइट खोल कर ले जाने के लिये बोल रहे हैं.

Share This Article