भीषण बस हादसा में चार की मौत, तीन दर्जन गंभीर ओवरलोड बस पोखराम से लहेरियासराय जा रही थी

City Post Live - Desk

बेनीपुर : बहेड़ा-बहेड़ी पथ में शंकर लोहार चौके के निकट एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई. लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गये. बस पोखराम गांव से लहेरियासराय जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, बाईक सवार को बचाने के क्रम में बस पर से चालक का संतुलन खत्म हो गया. खलासी सहित दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो लोगो की मौत अस्पताल जाने के क्रम में हो गई. बस पूरी तरह से ओवरलोड था. 50 से 55 लोग बस पर सवार थे. मरने वालों में बिठौली गांव के मुकेश मंडल जो बस का खलासी था. इसके अलावे लोहनी गांव के मो. लड्डू, मो. मिन्टु और मो. सकूर का नाम मृतको में शामिल है. घायलों का ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है. जिनमे कई की हालत गंभीर है. घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई. घटना इस कदर गंभीर था कि बस के परखच्चे उड़ गये. मोटरसाईकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से घायलों को बस से निकाल कर ईलाज के लिए पहले बहेड़ी और फिर डीएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया, लेकिन पुलिस के समझाने पर तत्काल जाम हटा दिया. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने अबतक चार लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही डीएमसीएच को एलर्ट कर दिया गया था. जिसके कारण घायलों के पहुंचते ही ईलाज शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि कई घायलों की स्थिति चिंता जनक है.

Share This Article