अब जनता को जगायेगें ,बिहार सरकार की नींद उडायेगें निलय उपाध्याय .

City Post Live

श्रीकांत प्रत्यूष .
सिटीपोस्टलाईव :यमुना नदी की साफ़ सफाई को लेकर दिल्ली में आन्दोलन कर भारत सरकार की नींद उड़ा चुके हैं प्रख्यात जानेमाने लेखक ,कवि ,उपन्यासकार और समाजसेवी निलय उपाध्याय और अब अपने गृह राज्य बिहार में आ गए हैं.यहं वो विशेष मकसद से आये हैं. उनका मकसद है है गंगा को बचाना .अब पटना में ही वो गंगा नदी को लेकर अपने आन्दोलन को आगे बढ़ाएगें.
निलय उपाध्याय ने वर्ष 2013 में गंगोत्री से गंगा सागर की पैदल यात्रा कर चुके हैं.गंगा के साथ वो इस तरह जुड़े कि दो साल से घर बार सबकुछ छूट गया है.”गंगा जगाओ अभियान ” चलाकर वो पूरी तरह से गंगा के प्रति समर्पित हो गए हैं. दिल्ली में “यमुना जगाओ अभियान “चलाकर अब पटना में ” गंगा जगाओ अभियान ” की शुरुवात की तैयारी में जूट गए हैं.निलय का कहना है कि आज सबको चिंता धर्म,सम्प्रदाय और जाति की हो रही है जबकि असली खतरा उनके जीवन को है. यह खतरा सीधे गंगा से जुड़ा है. अगर गंगा नहीं बचेगी तो बिहार और देश भी नहीं बचेगा .

Share This Article