बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, कई जिलों में हुई हल्की बारिश.
सिटीपोस्टलाईव: . पटना में गुरुवार की सुबह मौसम का मिजाज बदला-बदला सा था. आसमान में बादल छाए थे और तेज हवाएं चल रही थी. कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई लेकिन जल्द ही धूप निकल आई.अचानक मौसम में आए इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
पटना के लोग तो मौसम के मिजाज में बदलाव से फायदे में रहे लेकिन अररिया और मधुबनी जिले से आ रही खबर के अनुसार वहां पर बिजली गिराने से चार लोगों की मौत हो गई है.अररिया के रघुनाथपुर में बिजली गिरने से दंपति की मौत हो गई वहीं रानीगंज में भी वज्रपात से एक शख्स की मौत हो गई. मधुबनी के रामनगर गांव में भी बिजली गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई. वज्रपात से 4 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर भी है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में अगले 24 घंटे आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.