बिहार कैबिनेट की बैठक में लगी 16 एजेंडों पर मुहर, छात्रों के लिए बड़ी घोषणा

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई  कैबिनेट की बैठक में  16 एजेंडों पर मुहर लगी. एससीएसटी छात्रों को आर्थिक मदद और यूपीएससी में क्‍वालीफाई करने पर एक लाख रूपये की सहायता सहित कई प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई है.बैठक में इन प्रस्‍तावों को दी गई मंजूरी के अनुसार एससी-एसटी छात्रों को आर्थिक मदद के तहत सरकार यूपीएसएसी पीटी में क्वालीफाई करने पर एक लाख और बीपीएससी पीटी में क्वालीफाई करने पर 50 हजार रुपये की मदद देगी.सरकार के इस फैसले  को बेहद  महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अभी देश भर में दलितों का आन्दोलन चल रहा है.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध के  बहाने देश भर के दलित एकजुट हुए हैं . 

Share This Article