बिजली उपभोक्ताओं को 4137 करोड़ की सब्सिडी .

City Post Live

कैबिनेट के फैसले .

सिटीपोस्टलाईव :मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में 21 अजेंदों पर मुहर लगी.नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट की बैठक में बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली बिल पर ग्रामीण घरेलू सिंगल फेज उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 3 रुपये 45 पैसे और घरेलू शहरी उपभोक्ताओं को डबल फेज पर 1 रुपये 83 पैसे की  सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है.इसी तरह से गैर-घरेलू ग्रामीण सिंगल फेज उपभोक्ताओं को 2 रुपये 92 पैसे और गैर-घरेलू शहरी डबल फेज को केवल 53 पैसे की सब्सिडी मिलेगी.गैर-घरेलू शहरी डबल फेज जिसका इस्तेमाल कृषि सिंचाई के लिए होता है सिंगल फेज पर 5 रुपये 11 पैसे की सब्सिडी मिलेगी. कुटीर उद्योगों को 3 रुपये 98 पैसे की सब्सिडी दी जायेगी.

कैबिनेट के फैसले के अनुसार जमुई में महिला डीग्री कॉलेज खुलेगा .339 कनीय अभियंताओं को एक साल का सेवा विस्तार का लाभ मिलेगा .उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमावली 2016 को मंजूरी के साथ उर्दू अनुवादकों के 17 65 पद सृजित होंगें.  सीतामढ़ी के पुरौना धाम के विकास के लिए 48 करोड़ 53 लाख की मंजूरी मिली है .बिहार सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के लिए बैंक अकाउंट से आधार से जोड़ने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई है.

Share This Article