सिटीपोस्ट लाइव : देशभर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वी जयंती मनाई जा रही है। उनकी जन्मस्थली महू में बने स्मारक में तीन दिवसीय आयोजित समारोह किया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां पहुंच चुके हैं और उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद इंदौर होते हुए अंबेडकर नगर महू पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर स्मारक पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वे बाबा साहब अंबेडकर की 127वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति विशेष विमान से इंदौर पहुंचे, जहां उनका मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य लोगों ने उनकी अगवानी की।
इस मौके पर राज्यपाल पटेल, मुख्यमंत्री चौहान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने भी अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति कोविंद 3़ 20 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। राष्ट्रपति के प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।