फेसबुकिया दोस्ती,प्यार फिर जबरन व्याह

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव: फेसबुकिया फ्रेंडशिप के जरिये नाबालिग लड़कियों को छले जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.फेसबुक ने ज्यादातर लड़कों को फ्लर्ट करना सिखा दिया है .फेबूक पर लड़की को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाने ,उसके शादी का वायदा कर मौज-मस्ती करने और मोटी  रकम दहेज में लेकर किसी और लड़की से व्याह रचाने का एक मामला सामने आया है.लेकिन इसबार अमेरिका में इंजिनियर की नौकरी कर रहे छपरा जिले के तुलसिया गावं राकेश श्रीवास्तव को महंगा पड़ा .फेसबुक पर प्यार किसी और से और शादी  किसी और से करने के उनके मंसूबे पर लड़की ने पानी फेर दिया. शादी के मंडप में फेसबुकिया प्रेमिका पहुँच गई पुलिस के साथ .बेंगलुरु में एमबीबीएस कर रही छपरा निवासी उर्वर्शी नेहा ने कहा कि उसके साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई .दोस्ती प्यार में बदल गई.यहाँ तक की शादी की तारीख भी तय हो गई लेकिन दहेज़ के लिए उसे छोड़ दिल्ली में उसका प्रेमी राकेश दूसरी लड़की से व्याह रचाने पहुँच गया .लड़की की शिकायत पर शुक्रवार को सेहरा बांध कर बाराती के साथ दूल्हे राजा जैसे ही विवाह करने चले कि मौके पर पुलिस पहुंच गई.

दुल्हे राजा की हवा निकल गई.लगे सफाई देने- ” फेसबुक पर किसी दूसरी लड़की का ‘फेस’ दिखाकर नेहा मुझे  धोखा देती रही.वगैर सोचे समझे मैंने शादी का वायदा फेसबुक पर ही कर दिया .लेकिन जब लड़की की सच्चाई का जैसे ही अहसास हुआ ,मैंने उससे किनारा कर लिया.” लेकिन पुलिस ने नेहा की बात पर ज्यादा भरोसा किया और दुल्हे राजा  के पिता और भाई दहेज़ मांगने के आरोप में शादी के मंडप की जगह जेल पहुँच गए . पुलिस के अनुसार नेहा ने राकेश और उसके परिवार के खिलाफ दहेज़ का माला नगर थाना में दर्ज करवा दिया है .इस मामले में दूल्हे के पिता व उसके भाई को आरोपी बनाया गया है .

 

Share This Article