फिर हुआ केजरीवाल और दिल्ली के LG अनिल बैजल के बीच टकराव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच एक बार फिर टक्कराव सामने आया है। उपराज्यपाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शिक्षा सलाहकार अतिशी मर्लेना सहित नौ सलाहकारों को हटाने का आदेश जारी किया है। उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा है कि यह नियुक्तियां बिना गृह मंत्रालय की मंजूरी के की गयी थीं। जिन 9 सलाहकारों को हटाया गया है उसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक, सिफारिश करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा था कि सलाहकार की पोस्ट के लिए इजाजत नहीं ली गई थी। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से सिफारिश की थी। फिर उन्होंने सलाहकारों को हटाने का फैसला लिया। जिन 9 सलाहकारों को हटाया गया है उसमें आप के प्रवक्ता राघव चड्डा का नाम भी शामिल है।

Share This Article