सिटीपोस्टलाईव: केंद्रीय मंत्री और लोजप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज एकबार फिर से ऊंची जातियों के लिए 15 फीसद आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि ऊंची जाति में भी काफी लोग पिछड़े हैं जो आजतक समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाये हैं.पासवान ने कहा कि ऐसे में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आरक्षण देने की जरूरत है.
पासवान जाति को महादलित में शामिल करने पर लोजपा अध्यक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि दलितों के अधिकार में उन्होंने किसी तरह की कटौती नहीं की है.पासवान ने नीतीश कुमार के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग का समर्थन किया.रामविलास पासवान ने कर्नाटक में एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की के रास्ते पर अग्रसर है.पासवान ने कहा कि 2019 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. अभी देश में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है.