पुलिस-पब्लिक संवाद

City Post Live - Desk

केवटी : केवटी व रैयाम थाना की ओर से शनिवार को छतवन व नयागांव में पुलिस और पब्लिक जन संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में थानाध्यक्ष कौशल कुमार व अजीत कुमार ने अपराध पर नियंत्रण को लेकर क्षेत्र के आमजन को जागरूक रहने को कहा गया. पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संवाद से घटना को नियंत्रण किया जा सकता है. आपसी विवाद को अपने स्तर पर निदान कराने का प्रयास करने की बात कही गई. गोष्ठी में सुलतान अख्तर मदनी, मो. लड्डन, जिपस समीउल्लाह खां, सुनील कुमार पासवान, मायाशंकर मिश्र, स.अ.नि. दिनेश कुमार दिवाकर व नागेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Share This Article