कर्नाटक में सरकार बनाने की जंग, पीएम दे रहे देवेगौड़ा को जन्मदिन की बधाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक चुनाव मतगणना होने के बाद सरकार बनाने को लेकर चल रही राजनीति जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा को जन्मदिन की बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के प्रमुख एचडी दोवगौड़ा को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी. बता दें कि देवगौड़ा दर्शन के लिए आज तिरुपति बालाजी मंदिर गए थे. जबकि कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस के बीच सत्ता की लड़ाई जारी है. कर्नाटक चुनाव के दौरान भी मोदी ने देवगौड़ा की तारीफ की थी.

आपको बता दे कि 15 मई को कर्नाटक चुनाव की मतगणना हुई थी, जिसमें भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटों पर जीत मिली है। इसके बाद से सरकार बनाने को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना दावा पेश कर रहे हैं. कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया तो वहीं, भाजपा ने भी अपना दावा पेश किया. लेकिन गुरुवार को बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, लेकिन बहुमत साबित नहीं किया है.

Share This Article