सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक चुनाव के प्रचार में जाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में कल अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद विमान की हुबली में इंमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. कांग्रेस ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए हुबली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीँ इस घटना की जानकारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गाँधी को फ़ोन कर उनका हाल चला जाना।
बतादें कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी की बेंगलुरु यात्रा के दौरान उनके एयरक्राफ्ट में असामान्य घटना घटी थी, जिससे उनकी जान को बड़ा खतरा हो सकता था। कांग्रेस पार्टी द्वारा हुबली पुलिस स्टेशन में दी गयी शिकायत में कहा गया है कि राहुल गाँधी की यात्रा के दौरान उनका एयरक्राफ्ट प्लेन में गड़बड़ी आई थी। राहुल सहित चार सदस्यों को ले जा रहे एयरक्राफ्ट को लैंडिंग से पहले ही कई झटके लगे, साथ ही अजीब आवाज के साथ एयरक्राफ्ट एक ओर झुकता चला गया। जिससे लगा कि एयरक्राफ्ट किसी भी वक्त क्रैश हो सकता है।
इस घटना की जानकारी जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी को लगी उन्होंने चीन के यात्रा के दौरान विमान से ही राहुल गाँधी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी ली, साथ ही उनका हाल चाल जाना। मामला हाई प्रोफाइल और कांग्रेस से जुड़ा होने के कारण इस पर डीजीसीए तुरंत हरकत में आकर कार्रवाई शुरू कर दी है।