पाकिस्तानी लड़की को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर सोशल मिडिया पर बवाल

City Post Live
पाकिस्तानी लड़की को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर सोशल मिडिया पर बवाल

सिटीपोस्टलाईव:बिहार सरकार के स्वच्छता अभियान का सच.जमुई जिले के अधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर एक पाकिस्तानी छात्रा को बनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.विपक्ष तो चुप्प है लेकिन जनता में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है.लोग सोशल मिडिया पर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.लोगों का कहना है कि बिहार सरकार जीना को भी बिहार का ब्रांड एंबेसडर बना सकती है.लोगों का कहना है कि ये भूल नहीं बल्कि सरारत है और ऐसी शरारत करनेवालों के खिलाफ कठोर से कठोर कारवाई होनी चाहिए .

नोटबुक

गौरतलब है कि पाकिस्तानी छात्रा  की तस्वीर जमुई जिले की जल एवं स्वच्छता समिति की नोटबुक के कवर पेज पर छापी गई थी. मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
‘स्वच्छ जमुई, स्वस्थ जमुई’ की पहल को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए यह नोट बुक तैयार कराई गई थी.
नोटबुक पर छपी बच्ची की तस्वीर इंटरनेट पर सर्च की गई तो वह पाकिस्तान का झंडा बनाती नजर आई.
दरअसल, पाकिस्तान में यूनिसेफ की इकाई इस फोटो का इस्तेमाल शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कर रही है.पाकिस्तानी छात्रा को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर जमुई के कलेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को कहा कि मामले में जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी. समिति अबतक 5 हजार नोटबुक और 5 हजार स्वच्छता कुंजी स्कूलों में बांट चुकी है और  स्वच्छता को लेकर होने वाली प्रतियोगिताओं में भी इस नोटबुक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Share This Article