परीक्षा केन्द्र में फुल शर्ट और जूता पहनने पर रोक अभ्यर्थी काली एवं नीली बॉल प्वाइंट पेन ही साथ ले जा सकेंगे

City Post Live - Desk

दरभंगा : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2018 27 मई को दरभंगा शहरी क्षेत्र के 19 परीक्षा केन्द्रों पर अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित इस परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है. वहीं जिलाधिकारी को परीक्षा का जोनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता मो. मोबीन अली अंसारी और वरीय उप समाहर्ता सुमन कुमार को सहायक जोनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है. संयुक्त आदेश में परीक्षार्थियों को फुल शर्ट और जूता पहनकर आने की अनुमति नहीं दी गई है. अगर ऐसा करेंगे, तो परीक्षा केन्द्र के परिसर में प्रवेश पत्र की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थी हाफ शर्ट, कुर्ती और चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में जा सकेंगे. वहीं केन्द्राधीक्ष को निदेश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र में मुख्य द्वार के समीप कनात घेरा बनाकर महिला एवं पुरूष अभ्यार्थियों को आवश्यक छान-बीन कराकर ही परीक्षा केन्द्र में भेजेंगे. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थी सिर्फ नीली व काली बॉल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा केन्द्र में जाएंगे. वहीं उरनदस्ता के साथ-साथ व्यापक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Share This Article