नोटबंदी घोटाले का असर ऐसा, बैंक भी नहीं दे रहे पैसे- तेजस्वी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाईव, तेजस्वी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है| तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि विगत कई दिनों से बिहार के अधिकांश एटीएम ख़ाली हैं। लोगों के सामने गंभीर संकट है। लोगों का जमा अपना पैसा भी बैंक ज़रूरत के हिसाब से उन्हें नहीं दे रहे हैं। तेजस्‍वी ने इस समस्‍या के लिए नोटबंदी को बताते हुए आगे कहा कि नोटबंदी घोटाले का असर इतना व्यापक है कि बैंको ने हाथ खड़े कर रखे हैं। नए नोट सर्कुलेशन से ग़ायब हैं।

आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में एटीएम और बैंको में पैसे न होने कारण लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| कई बैंक शखाओ ने पैसे कि कमी के कारण बैंक बंद कर दिया था| लोग पैसे के लिए एक एटीएम से दुसरे एटीएम के चक्कर लगा रहे लेकिन किसी भी एटीएम में पैसे नहीं हैं|जहां एक तरफ मोदी डिजिटल इंडिया का नारा लगा रहे वहां एटीएम में पैसे न होना एक चिंता का विषय है|

Share This Article