नोकिया के तीन फोन भारत में लॉन्च.

City Post Live

अशोक भट्ट .
सिटीपोस्टलाईव: सेलफोन की दुनिया में कभी नंबर वन पर रहनेवाली नोकिया कंपनी ने फिर शमाकेदार वापसी की तैयारी कर ली है. कंपनी ने अपने तीन नए मॉडल लॉन्च किए हैं,जो लोगों को काफी पसंद आयेगें.
दिल्ली में हुए एक इवेंट में नोकिया ने इन तीनों फोन को लॉन्च किया. प्रोग्राम के लाइव Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco यानी ये तीनों फोन एंड्रॉयड होंगे.इन फोन्स को सबसे पहले स्पेन के बर्सिलोना में लॉन्च किया था औब 6 अप्रैल से भारत में मिलेगें .र अ

नोकिया 6 भारत में की कीमत 16,999 रुपए होगी. नोकिया 6 को अपडेट किया गया है. यह पहले से ज्यादा तेज ऑपरेट होगा. इसकी बैटरी अब सिर्फ 30 मिनट में पचास फीसदी से ज्यादा चार्ज हो जाएगी.
नोकिया 7 प्लस की कीमत 25,999 रुपए होगी. – नोकिया 7 प्सस में डुअल कैमरा है. बैटरी आराम से दो दिन तक चलेगा . इसके अलावा इस स्लिम फोन में 5.6 इंच डिस्प्ले स्क्रीन है.दो कलर ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया गया है.लेकिन, इसके लिए आपको प्री-बुकिंग करनी होगी जो 20 अप्रैल से शुरू होगी. हालांकि, ठीक 10 दिन बाद यानी 30 अप्रैल से बाजार में बिकने लगेगा .
कंपनी का एक और लेटेस्ट फोन Nokia 8 Sirocco आ रहा है .सिर्फ 7.5 एमएम मोटा फोन की कीमत 49,999 रुपए होगी.सबसे खास बात ये है कि यह है डस्ट और वॉटर प्रूफ है.इसमे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का फीचर भी होगा. ये तीनों ही फोन फेस अनलॉक मोड में होंगें .फोटो रिकॉग्निशन फीचर भी इस फोन को खास बनाता है.

Share This Article