नवादा में किसान की हत्या .

City Post Live

नवादा के नारदीगंज में किसान की हत्या.

सिटीपोस्टलाईव :अपराधी पुलिस पर लगातार भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.पिछले एक सप्ताह में तीन हत्याएं हो चुकी हैं . रविवार को भी अपराधिओं ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए  नारदीगंज थाना क्षेत्र के अकौना दरियापुर गांव में एक किसान की हत्या कर दी. मृतक का नाम वीरेंदर  यादव है.पुलिस के अनुसार बीती रात में वह खेत में मूंग पटाने के लिए गए हुए थे, मगर जब सुबह गांव की महिलाएं शौच करने के लिए नदी किनारे गई तो नदी किनारे उनकी लाश को देखा. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि खेत पटाने के लिए वह गांव के उत्तर पश्चिम दिशा में गए हुए थे, मगर लाश गांव के पूर्व दिशा में नदी किनारे एनएच 82 के समीप फेंका हुआ पाया गया.

घटना स्थल के पास से चूलिया शराब के पाउच और प्लास्टिक के कुछ गिलास भी पाए गए है, जिससे यह पता चलता है कि शराब का सेवन करने के बाद हुए विवाद में उनकी हत्या की गई है.  मृतक के गले में रस्सी का दाग पाया गया है और शव को पीठ के बल से घसीटा भी गया है जिस से यह प्रतीत होता है कि व्यक्ति की हत्या कर दी गई और लाश के ठिकाने लगाने के लिए उसे नदी किनारे फेंक दिया गया.पुलिस अभी मामले के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है .उसका कहना है कि फिलहाल यह जांच का विषय है कि हत्या किन कारणों से हुआ है और किसने की है जो कि अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है.

Share This Article