धरना स्थल पर जमा गेहूं खरीदेगी सरकार

City Post Live - Desk

दरभंगा : अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले अपने उत्पादित गेंहू के साथ बहादुरपुर प्रखंड पर किसानों के चल रहे आंदोलन के के तीसरे दिन सफलता हासिल हुई. जिला प्रशासन के पहल पर डीसीओ ने किसानों को बताया कि बहादुरपुर के बीसीओ को आदेश दिया गया हैं कि प्रखंड मुख्यालय पर लाये गए तमाम गेंहू का उठाव कर लें. बीसीओ और प्रखंड में गेंहू खरीद के लिये अधिकृत पिरड़ी पैक्स अध्यक्ष ने आकर किसानों के गेहंू कल उठा लेने की घोषणा की. इस मौके पर किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव ने कहाकि नीतीश-मोदी सरकार किसान विरोधी हैं और किसानों को उनका अधिकार लड़कर ही हासिल करना होगा. आज जब हमलोग आंदोलन पर उतरे हैं, तब सरकार-प्रशासन का नींद खुला हैं. धरना को प्रवीण यादव, जयराम यादव, रमण यादव, हरिदेव यादव,विश्वनाथ यादव आदि ने संबोधित किया.

Share This Article