दो माह में एलईडी बल्ब से रौशन होगी राजधानी ,मंत्री का वादा नहीं होगा जल-जमाव

City Post Live
दो माह में एलईडी बल्ब से रौशन होगी राजधानी ,मंत्री का वादा नहीं होगा जल-जमाव

सिटीपोस्टलाईव :अब बहुत जल्द पटना चकाचक नजर आएगा. राजधानी पटना की सड़कों पर एलईडी बल्ब लगने का काम शुरू हो गया है.सभी वार्डों में दो महीने में एलईडी बल्ब लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि खराब बल्ब को 48 घंटे के अंदर नहीं बदलने पर कंपनी को 25 रुपये के दंड का भुगतान करना पड़ेगा.

मंत्री ने कहा कि  पटना के सभी 72 वार्डों में तेजी से यह काम शुरू कर दिया गया है. कोई इलाका बगैर एलईडी बल्ब के नहीं होगा. पटना की सड़कों पर कहीं अंधेरा दिखा तो संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी.इतना ही नहीं बल्कि पटना के लोगों को आसन्न बरसात में जल-जमाव की समस्या से भी मुक्ति दिला देने का वायदा मंत्री ने किया.मंत्री ने कहा जल जमाव की नौबत आती है तो 24 घंटे के अंदर जल की निकासी कर दी जायेगी. पानी की समुचित निकासी की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है.

Share This Article