दो दिन बाद फिर राजधानी में तेज आंधी-बारिश की संभावना

City Post Live
राजधानी का अधिकतम तापमान शुक्रवार के मुकाबले दो डिग्री चढ़कर 36.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. हालांकि, सामान्य से एक डिग्री नीचे होने के कारण गर्मी से हल्की राहत मिल रही है.लेकिन  ये  राहत  बहुत  जल्द  ख़त्म हो जाएगी  और  बारिश के बाद होनेवाली तेज धुप महामारी लेकर आ सकती है

सिटीपोस्टलाईव:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में राजधानी का पारा 39 से 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा. बिहार के पूर्वी इलाकों में पश्चिम बंगाल से आ रहे बादलों के कारण अब भी बारिश की संभावना बनी हुई है.मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक बिहार के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है. पटना में 8 मई को आंधी-पानी, वहीं भागलपुर और पूर्णिया में 9 और 10 मई को बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि, मई के मध्य मे भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.

राजधानी का अधिकतम तापमान शुक्रवार के मुकाबले दो डिग्री चढ़कर 36.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. हालांकि, सामान्य से एक डिग्री नीचे होने के कारण गर्मी से हल्की राहत मिल रही है.लेकिन  ये  राहत  बहुत  जल्द  ख़त्म हो जाएगी  और  बारिश के बाद होनेवाली तेज धुप महामारी लेकर आ सकती है क्योंकि राजधानी में कूड़े कचरे और कीचड़ की अम्बार है .तेज धुप में उसके सदन और तेज दुर्गन्ध से बिमारी फ़ैल सकती है.

Share This Article