मधेपुरा से मनोज कुमार की रिपोर्ट .
सिटीपोस्टलाइव: लम्बे इंतज़ार के बाद बिहार के लोगों का एक बड़ा सपना साकार होने जा रहा है. 20 हजार करोड़ की लागत से निर्मित मधेपुरा का रेल कारखाना देश को सबसे पावरफुल विद्युत रेल इंजन देने जा रहा है..देश का सबसे पावरफुल रेल ईंजन इसी कारखाने से 10 अप्रैल को देश को मिलेगा.
मधेपुरा रेल इंजन कारखाना का उद्घाटन 10 अप्रैल को पीएम मोदी मोतिहारी से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे. इसी दिन पीएम को यह फैक्ट्री अपना पहला विद्युत इंजन देश को समर्पित करेगा .इस कारखाने की शुरुवात होने के साथ ही भारत पावरफुल रेल इंजन निर्माण के क्षेत्र में रूस, चीन, जर्मनी और स्वीडन जैसे देशों के बराबरी में खड़ा हो जाएगा.
रेलवे सूत्रों के अनुसार भारतीय रेल के पास अब तक केवल 6,000 एचपी क्षमता वाला रेल इंजन है. मधेरापुरा का यह रेल फैक्ट्री 12 हजार हॉर्स पॉवर का सबसे पावरफुल इंजन देश को सौंपेगा .इस इंजन से मालगाड़ी की रफ्तार माल ढोने की क्षमता भी दोगुनी बढ़ जायेगी .यह इंजन नौ हजार टन तक माल खींचने में सक्षम होगा.