video-दुल्हन की पिटाई तो बहुत देखी होगी ,आज दुल्हे राजा की धुलाई भी देख लिए

City Post Live - Desk

लड़की के मायके से  उसके ससुराल पहुंचे लोगों ने  दहेज़ लोभी  दुल्हे राजा और उसके पिता को पकड़ लिया. जमकर उनकी धुनाई की. उनके कपडे उतार लिए. उन्हें मारते पिटते लेकर पहुँच गए नालन्दा एसपी के आवास. एसपी ने दुल्हे और उसके पिता को भेंज जेल.

सिटी पोस्ट लाईव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दहेज़ विरोधी अभियान में लड़कीवालों का साथ उनकी पुलिस भले नहीं दे, लड़की वाले अब दहेज़ लोभियों को सबक सिखाने की जिम्मेवारी खुद अपने हाथों में ले चुके हैं. एक ऐसा ही मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने गृह जिले में सामने आया है .यहाँ जब पुलिस ने दहेज़ मांगने के आरोपी के खिलाफ कारवाई नहीं की तो लड़की के परिजनों और उसके गाँव वाले पहुँच गए बेटी के ससुराल न्याय करने.
लड़की के मायके से  उसके ससुराल पहुंचे लोगों ने  दहेज़ लोभी  दुल्हे राजा और उसके पिता को पकड़ लिया .जमकर उनकी धुनाई की. उनके कपडे उतार लिए .उन्हें मारते पिटते लेकर पहुँच गए नालन्दा एसपी के आवास पर .लोगों ने अर्ध नग्न अवस्था में दहेज़ के लोभी पिता और बेटे को एसपी आवास के बाहर  तबतक लतियाते रहे जबतक कि एसपी साहब खुद बाहर नहीं आ गए. दुल्हन भी साथ थी.उसने एसपी को बताया कि किस तरह से उसे महीनों से प्रताड़ित किया जा रहा था दहेज़ की मांग को लेकर. 20 11 में शादी हुई और 20 13 में गवना होने के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पहले दिन से ही शुरू हो गई दहेज़ की मांग.

मां बाप इतने गरीब थे कि उन्हें ठीक से दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं ,कहाँ से देते दहेज़.बेटी दहेज़ प्रताड़ना सालों  साल सहती रही.मामला पुलिस थाने भी पहुंचा लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया .जब लगा पुलिस  न्याय नहीं दिला सकती , तब  दुल्हन के मां बाप ने अपने गावं के समाज से गुहार लगाईं . मामला समाज के सामने लाया.फिर क्या था नीतीश कुमार जिंदाबाद ,दहेज़ लोभी मुर्दाबाद के नारे लगे और  लड़की के ग्रामीण निकल गए न्याय करने बेटी के ससुराल .दुल्हे और उसके पिता की भर पेट पिटाई की. उनके कपडे उतरवाए  और कमर में रस्सी बांधकर उन्हें एसपी के पास ले आये .
एसपी ने पूरी कहानी सुनने के बाद आरोपी दुल्हे और उसके दहेज़ लोभी बाप को जेल भेंज दिया.एसपी ने लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया तभी लोगो ने आरोपियों को पुलिस को सौंपा.लोगों ने यह साबित कर दिया कि जब पुलिस अपना काम ठीक से नहीं करेगी तो जनता खुद न्याय के लिए अपनी बेटियों की रक्षा के लिए कानून को अपने हाथ में लेने से भी नहीं हिचकेगी .
Share This Article