दलित-मुस्लिम को नहीं मिल सकता आरक्षण का लाभ : रविशंकर

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव :केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ़ कर दिया है कि दलित-मुस्लिम को आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकता .उन्होंने पटना में कहा कि  संविधान में आरक्षण का प्रावधान सिर्फ दलित हिन्दू, बौद्ध और सिखों के लिए है इसलिए दलित-मुस्लिम को यह अधिकार नहीं मिल सकता.केन्द्रीय कानून राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार किसी सूरत में एससी-एसटी के अधिकारों की हकमारी नहीं होने देगी. केन्द्रीय मंत्री शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे धर्मों के लोगों को दलित संवर्ग का आरक्षण लेने के पहले यह बताना होगा कि क्या उनके यहां भी छुआछूत, भेदभाव है. हिन्दू धर्म में यह कुरीति रही है, इसीलिए यहां अनुसूचित जाति के लोगों को संवैधानिक अधिकार प्रदान किया गया.उन्होंने कहा कि  दूसरे धर्म में ऐसा  भेदभाव और  असामनता नहीं है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार  ने एससी अत्याचार एक्ट को पहले से ताकतवर बनाया.उन्होंने कहा कि  कानून वी.पी.सिंह के शासनकाल में बनी लेकिन इसमें कई अन्ट प्रावधानों को नरेन्द्र मोदी के समय जोड़ा गया और इसे काफी ताकतवर बनाया. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि उसने क्या किया दलितों के लिए ?  उसने न कानून बनाया और न ही इसे ताकतवर बनाया. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मायावती ने इस एक्ट को प्रभावहीन बनाने की कोशिश की और उनके यूपी के सीएम रहते दो-दो बार शासनादेश निकाला गया.उनके राज में यह कहा गया कि एससी अत्याचर एक्ट का दुरुपयोग रोका जाए, निर्दोष को नहीं परेशान किया जाए.रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मायावती और अखिलेश की सरकार ने इस एक्ट को कमजोर किया और अब वहीँ सवाल उठा रहे हैं.

Share This Article