थानों में आयोजित हुई पुलिस संवाद संगोष्ठी

City Post Live - Desk

लहेरियासराय : जिले के सभी थानों और ओपी में पुलिस संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने लहेरियासराय थाने की ओर से आयोजित पुलिस संवाद गोष्ठी में कहा कि जब तक पुलिस और पब्लिक एक साथ मिलकर अपराधियों के खिलाफ अभियान नहीं छिड़ेगी, तब तक अपराधियों का पूरी तरीके से सफाया नहीं हो सकता है. वह आज सीएम कॉलेज में आयोजित पुलिस संवाद गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत है. यही बच्चों पर अगर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो वह आगे चलकर बिगड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पब्लिक का सहयोग जरूरी है. लोग अपने घरों के आगे अतिक्रमण कर लेते हैं. जिससे उनका तो कोई फायदा नहीं होता है, बल्कि सड़कों पर चलने वाले मुसाफिरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पुलिस पिछले कई दिनों से दुपहिया गाड़ी चलाने वाले लोगों को हेलमेट लगाने के लिए कह रही है, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग इस बात को नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले में ही लाखों रुपए रोजाना हेलमेट चेकिंग के नाम पर जुर्माने के रुप में लोग दे रहे हैं, लेकिन हेलमेट बहुत सारे लोगों नहीं पहन रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है. वही उन्होंने कहा कि महीने के पहले शनिवार को पुलिस संवाद गोष्ठी लगाई जा रही है. जहां छोटे-छोटे मामलों को आपसी समझौते से हल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस थाने आने की जरूरत नहीं है, बल्कि पुलिस अधिकारी ही अपने क्षेत्र के एक जगह पर इस गोष्टी का आयोजन करेंगे. आज की पुलिस संवाद संगोष्टी को काफी सराहा गया. इस मौके पर सभी थानों में क्षेत्रों में मुखिया से लेकर वार्ड काउंसलर और गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. वहीं तीनों अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस समेत कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

Share This Article