राजधानी में बड़े-बड़े बरदातों को अंजाम देता था दक्षिणभारत का यह अपराधिक गिरोह .बड़े व्यापारी और लक्जरी गाड़ियाँ होती थीं इनके निशाने पर .
सिटीपोस्टलाईव : पटनावासी सावधान !अबतक तो आपको बिहार के अपराधियों का ही भय था. लेकिन अब आपको एक ऐसा व्यक्ति भी लूट सकता है जो सक्ल से मासूम और एक असहाय बाहरी व्यक्ति दीखता हो. जी हाँ, पटना पुलिस ने एक ऐसे ही दक्षिण भारतीय अपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पटना में अबतक कई बड़े अपराधिक बरदातों को अंजाम दे चूका है.ये गिरोह तमिलनाडू का है .यह गिरोह देश के कई राज्यों में सक्रीय है और इसके निशाने पर बड़े व्यापारी और लक्जरी गाड़ियों पर चलनेवाले लोग होते हैं.एसकेपूरी, हवाई अड्डा ,कोतवाली,गांधी मैदान और पीरबहोर थाने क्षेत्र में हुए दर्जनों बड़े अपराधिक बारदात का खुलासा इस गैंग के पकड में आने के बाद हुआ है.
यह गैंग बड़ा ही खतरनाक है और इसके गुर्गे बड़े ही शातिर हैं.कभी सड़क पर नोट गिराकर लोगों को अपने जाल में फांसते हैं तो कभी गाड़ियों के शीशे तोड़कर गाड़ी से सामान और रुपये लेकर चम्पत हो जाते हैं.यह गैंग एक ही दिन में दस से बारह अपराधिक बर्दातों को अंजाम दे देता था.पुलिस इनकी खोज में परेशान रहती थी और ये बारदात को अंजाम देकर तमिलनाडू भाग जाते थे .कई राज्यों की पुलिस से मिली सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने इस गैंग को दबोचने की विशेष रणनीति तैयार की और शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र से इस गिरोह के चार शातिर बदमाशों को धर दबोचा.
पकडे गए अपराधियों ने अपने गैंग के कई ऐसे सदस्यों के नाम का खुलासा किया है जो पटना में अपराधिक बारदात को अंजाम देकर तमिलनाडू में आराम फार्म रहे हैं.पटना पुलिस की विशेष टीम उनकी खोज में निकल रही है.