डीआरडीओ करेगा अब हल्के ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : राष्ट्र का रक्षा अनुसन्धान संगठन अर्थात डीआरडीओ अब अगली पीढ़ी के हल्के ब्रह्मोस मिसाइल बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए चालू वित्त साल में 18 हजार करोड़ रुपये की निवेश योजना पर विचार किया गया है। इसमें हल्के ब्रह्मोस का निर्माण भी शामिल है। बता दें कि चेन्नई में चल रही रक्षा प्रदर्शनी में रक्षा शोध संस्थान के चेयरमैन एस। क्रिस्टोफर ने बताया कि संगठन ने करीब 25-30 प्रतिशत राशि का आवंटन नयी परियोजना के विकास के लिए किया है। ब्रह्मोस को भी पनडुब्बी, शिप व विमान से छोड़ने की योजना भी बन रही है। वहीं ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ व एमडी सुधीर मिश्रा ने बताया कि हमारे पास अगली पीढ़ी के ब्रह्मोस मिसाइल विकसित करने का प्रस्ताव है । इसे ब्रह्मोस एनजी मिसाइल नाम दिया जाएगा । हालाँकि यह मिसाइल वर्तमान ब्रह्मोस की तुलना में हल्की होगी, लेकिन इसकी रेंज समान ही होगी । खास बात यह है कि इसे विभिन्न प्लेटफॉर्म से छोड़ा जा सकेगा।

Share This Article