ट्रेन में एक फैमिली का विडियो बनाने के आरोप में सीआरपीएफ के जवान को जेल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :एक सीआरपीएफ के जवान को मटरगस्ती महंगी पडी. हावड़ा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस में शनिवार को एक परिवार का वीडियो बनाने के आरोप में सीआरपीएफ के इस जवान को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया गया, यह जवान ग्रुप सेंटर डिब्रूगढ़ में पदस्थापित है और उसका नाम रवि रौशन है.सबसे ख़ास बात वह अपनी शादी के लिए  गावं जा रहा था.इसी महीने की 25 तारीख को उसकी शादी होने वाली थी.जवान मुख्यालय से विभागीय कार्य से दिल्ली गया था. वहां से नयी दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर गांव जाने के लिए लौट रहा था.

बड़हिया स्टेशन से हावड़ा से राजेन्द्र नगर टर्मिनल जाने वाली ट्रेन के सैन्य कोच में चढ़ने के बाद जवान एक परिवार का वीडियो बनाने लगा. इस बात से नाराज परिवार ने ट्रेन के एस्कॉर्ट पार्टी से शिकायत कर दी. गश्ती दल ने उक्त जवान को कब्जे में ले लिया और उसे पटना साहिब रेल थाने के हवाले कर दिया. जहां से वारदात स्थल का निर्धारण होने पर मोकामा जीआरपी को उसे रेफर किया गया. पीड़ित यात्री के बयान पर कांड दर्ज कर केरिपु बल के आरोपी जवान रवि रौशन को जेल भेज दिया गया.जवान ने सिटी पोस्ट लाईव को बताया कि वेवजह उसे फंसा दिया गया है.उसकी शादी बरबीघा के मेहुंस गांव में होने वाली है.23 को बाढ़ अनुमंडल के  भदौर थाना क्षेत्र के उसके पैतृक गांव बंकामा में तिलक फलदान की रस्म अदा होने वाली थी. दोनों गांवों में इस आयोजन की जोरदार तैयारी चल रही थी लेकिन उसे फंसा कर जेल भेंज जा रहा है.

Share This Article