जेईई मेन : ऑल इंडिया रैंक 2176 लेकिन मैथेमैटिक्स में नंबर वन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : सीबीएसई ने सोमवार की शाम जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया. पटना के बाकरगंज के अतुल्य कुमार वर्मा ने टॉप-20 में स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया है. रौशन ने  360 में 338 अंक प्राप्त कर पूरे देश में 17वां स्थान हासिल किया है. राजधानी के ही छात्र शुभम राज ने मैथेमैटिक्स में 120 में 120 अंक प्राप्त किए हैं. इस साल 360 में 350 अंक प्राप्त कर आंध्र प्रदेश के भोगी सूरज कृष्ण आल इंडिया टापर बने हैं. दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का केवीआर हेमंत कुमार सी. तीसरे स्थान पर राजस्थान का पार्थ लटुरिया, चौथे स्थान पर हरियाणा का प्रणव गोयल, पांचवें स्थान पर तेलंगाना का गट्टू एम. तथा छठे स्थान पर राजस्थान के पवन गोयल  हैं. गौरतलब है कि पिछले साल टॉप-20 में सूबे का एक भी छात्र शामिल नहीं था.जेईई मेन- 2017 में कट ऑफ 81 था लेकिन इस साल  2018 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 74 है. ओबीसी-एनसीएल का कटऑफ 45, एससी का 29 तथा एसटी का 24 है. यानी पिछले साल की अपेक्षा इसबार कट ऑफ नेचे गिरा है. जेईई एडवांस की परीक्षा में 2,31,024 छात्र सफल हुए हैं. इसमें सामान्य कैटेगरी के 1,11,275, ओबीसी- एनसीएल के  65,313, एससी के  34,425, एसटी के  17,256 तथा पीडब्ल्यूडी के  2755 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. क्वालिफाई करने वालों में 1,80,331 छात्र तथा 50,693 छात्राएं शामिल हैं.

 

शुभम राज को मैथेमैटिक्स में 120 में 120 अंक.

जेईई मेन में राजधानी के शुभम राज ने  मैथेमैटिक्स में 120 में 120 अंक लाकर सबको हैरत में डाल दिया है. शुभम कुल 237 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 2176 प्राप्त करने में सफल रहा है. जेईई मेन में मैथ में शत फीसद अंक लाने वाले शुभम ने बताया कि सेल्फ स्टडी के बदौलत पूरे अंक मिले हैं. उसके पिता रणविजय सिंह रेलवे में सीआइटी के पद पर कार्यरत हैं और अभी पटना में पोस्टेड हैं. मा कविता सिंह हाउसवाइफ हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को अपना ड्रीम मानने वाले शुभम ने आइआइटी दिल्ली को अपनी पहली पसंद बताते हुए कहा कि  हर रोज चार से पांच घंटे की मेहनत और डाउट को उसी दिन दूर करने का प्रयास सफलता का मुख्य कारण रहा है.

Share This Article