जीतनराम मांझी हुए गदगद, तेजस्वी ने दिया बड़ा तोहफा

City Post Live - Desk

26 अप्रैल को होने वाले बिहार विधान परिषद के 11 सीटों के लिए चुनाव के लिए, राजद ने अपने प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया है. बताया जा रहा है कि राजद ने चार उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे, खुर्शीद मोहसिन और संतोष मांझी चुनाव लड़ेंगे. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा का महागठबंधन में शामिल होना जीतनराम मांझी के लिए बेहद सही साबित होता दिखाई दे रहा है. आपको बता दें संतोष मांझी, जीतनराम मांझी के पुत्र हैं जो राजद के उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा भरेगें. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को पार्टी की ओर से इसको लेकर औपचारिक एलान कर दिया जायेगा. इस फैसले से न सिर्फ पार्टी बल्कि जीतनराम मांझी भी बेहद खुश हैं.

 

Share This Article