श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को जान से मारने की धमकी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज,पटना के प्रभारी प्राचार्य डॉ ब्रजेश पति त्रिपाठी पर कॉलेज के कुछ कर्मियों और पूर्व रिटायर्ड कर्मी ने हमला किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामला वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार से जुड़ा है। सूत्रो के अनुसार हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले प्राचार्य प्रोफेसर ब्रजेश पति त्रिपाठी ने प्रथम दृष्ट्या जांच में कुछ वित्तीय अनियमितताएं पायीं।इसी क्रम में उन्होंने देखा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के भुगतान का कोई आदेश विश्वविद्यालय से प्राप्त नहीं है न ही इस सम्बन्ध में कोई प्रमाण कॉलेज के पास उपलब्ध है। उन्होंने बिना अनुमति के भुगतान करने से इंकार करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में विशवविद्यालय से स्वीकृति लेकर ही राशि वितरित करेंगे। इस पर कॉलेज के बरसर नरेश प्रसाद उनपर जबरन चेक साइन करने का दबाव बनाने लगे।

इसी क्रम में उन्हों ने प्रभारी प्राचार्य के साथ हाथापाई की भी कोशिश की। जब प्राचार्य नहीं माने तो कॉलेज के एक रिटायर्ड कर्मी मनोरंजन कुमार यादव और राजेश्वर प्रसाद जय कुमार राय कई अन्य लोगो के साथ मिलकर प्राचार्य कक्ष में जबरन घुस गये और बरसर नरेश प्रसाद के साथ मिलकर प्रोफेसर ब्रजेश पति त्रिपाठी के साथ मार पीट की ,उन्हें जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य को बाधित किया। गौर तलब है की कॉलेज के कुछ कर्मियों की मिली भगत से यहाँ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लूट की आशंका है ।प्रभारी प्राचार्य ने जब इस विषय में छान बीन करने और वित्तीय नियमतता लाने की कोशिश की तो उनको डरा धमका कर यहाँ से भागने की साजिश रची गयी। यह भी आशंका है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के भुगतान में भी बड़े पैमाने पर कमीशन का खेल चलता है। प्रभारी प्राचार्य ने इस सम्बन्ध में चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है व विश्वविद्यालय के कुलपति को भी इसकी सूचना दी है ।

Share This Article