जानकी सेना ने फंूका उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री का पुतला मां जानकी पर की गई टिप्पणी से मिथिला में आक्रोश

City Post Live - Desk

दरभंगा : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा माता सीता को टेस्ट ट्युब बेबी कहे जाने पर मिथिला में जबर्दस्त विरोध शुरू हो गया. एक ओर जहां जानकी सेना ने जुलुस निकाल कर उप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. वहीं दूसरी ओर विद्यापति सेवा संस्थान ने वक्तत्व को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की है. जानकी सेना द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार झा के नेतृत्व में जुलुस नकाल कर पुतला दहन के पश्चात सभा किया. जिसमें वक्ताओं ने माता सीता को टेस्ट ट्युब बेबी कहे जाने पर इसे हिन्दुत्व का अपमान करार दिया. इस मौके पर सुजित आचार्य, मनोज महतो, रामकुमार भंडारी ने भी इस वक्तत्व का विरोध करते हुए देश का अपमान करार दिया. दूसरी ओर विद्यापति सेवा संस्थान की बैठक कमलाकांत झा की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर संस्थान के महासचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि सीता भूमिजा हैं. राजा जनक के हल चलाने से भूमि से उनकी उत्पति हुई. उन्होंने उप मुख्यमंत्री के बयान को आपत्तिजनक बताया. इस मौके पर राजेश कुमार यादव, गंगा प्रसाद यादव, गुणानंद चौधरी, चंद्रशेखर झा बूढाभाई आदि उपस्थित थे.

Share This Article