बीजेपी के नेता नीतीश सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि बिहार में चुनावी चेहरा पीएम मोदी ही रहेंगे, कोई कितनी भी जोर-आजमाईश कर ले.जाहिर है बीजेपी के नेताओं को भी नीतीश कुमार के चहरे पर चुनाव लड़ना मंजूर नहीं.नीतीश कुमार की लाख कोशिश के वावजूद चेहरे का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा..
सिटी पोस्ट लाईव :लोक सभा चुनाव में कौन होगा पोस्टर बॉय किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव को लेकर एनडीए के बीच शुरू हुआ घमाशान थमने का नाम नहीं ले रहा.इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी ने उपेन्द्र कुशवाहा को अमहगाथ्बंधन में आने का न्यौता भी दे दिया है.हालांकि उपेन्द्र कुशवाहा ने उनके आमंत्रण को ठुकरा दिया है.लेकिन जीतन राम मांझी का कहना है कि उनके ना में ही हाँ छिपा हुआ है .तेजस्वी भी नाउम्मीद नहीं हुए हैं.
कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में हाल ही में आये अशोक चौधरी का कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार के अलावा कोई और चुनाव का चेहरा नहीं हो सकता .उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि एनडीए अगर नीतीश कुमार के चेहरे को बदल देती है या किसी नए चेहरे पर चुनाव लड़ती है तो इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा .उधर उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नागमनी तो नीतीश कुमार के नेत्रित्व में चुनाव लड़ने को तैयार ही नहीं हैं.नागमनी तो उपेन्द्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी कर चुके हैं.इस बीच बीजेपी के नेता नीतीश सरकार के मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि बिहार में चुनावी चेहरा पीएम मोदी ही रहेंगे, कोई कितनी भी जोर-आजमाईश कर ले.जाहिर है बीजेपी के नेताओं को भी नीतीश कुमार के चहरे पर चुनाव लड़ना मंजूर नहीं.
चेहरे को लेकर बढ़ते विवाद पर विराम लगाने की कोशिश के तहत पहलीबार सोमवार को पहलीबार अपना मुंह खोला.उन्होंने कहा कि एनडीए में चेहरे या सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है.नीतीश कुमार ने अपने नेताओं के द्वारा 25 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग को भी खारिज कर दिया.उन्होंने कहा कि छोटे भाई और बड़े भाई होने का कोई मतलब नहीं.कौन कितनी सीट पर लडेगा ये तो चुनाव के समय तय होगा.