गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरे बॉलीवुड स्टार्स

City Post Live - Desk

कठुआ और उन्नाव रेप केस को लेकर पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा है|देश में जिस तरीके से रेप कि घटनाएँ बढ़ रहे हैं ऐसे में बेटियों कि सुरक्षा एक बड़ा सवाल है| गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए हिंदी सिनेमा के कलाकार भी जघन्य अपराध के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और पीड़िता के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। रविवार को बॉलीवुड कलाकार मुंबई के बांद्रा की सड़कों में आम जनता के साथ प्रदर्शन करते नजर आए। पूर्व फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना , एक्टर राजकुमार राव, अभिनेत्री पत्रलेखा, अभिनेत्री कल्कि, नविशाल ददलानी, अदिति राव हैदरी जैसे नामचीन कलाकार हाथों में तख्ती लेकर न्याय की मांग करते नजर आए। कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप और उसके बाद उसकी निर्दयतापूर्वक हत्या कर देने के मामले में आरोपियों के खिलाफ आज CJM कोर्ट में सुनवाई हुई, कोर्ट में अब इस मामले पर अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।

Aditi Rao Haidri

Share This Article