गुरुवार को भाजपा के राज्यसभा सदस्य बैठेंगे धरने पर

City Post Live - Desk

भाजपा के राज्यसभा सदस्यों ने विपक्ष पर आरोप लगते हुए कहा है कि कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद और वामपंथी पार्टियों ने बजट सत्र के दौरान सभा को चलने नहीं दिया. जिसके जवाब में भाजपा के राज्यसभा सदस्य गुरुवार को धरने पर बैठेंगे. एक प्रेस रिलीज जारी कर भाजपा के राज्यसभा सदस्य आर. के. सिन्हा ने कहा है कि राजनेता प्रतिनिधि को यह अधिकार नहीं बनता कि वह लोकतंत्र का इस तरह मखौल उड़ाए और सदन की कार्यवाही को ना चलने दे. इसलिए सभी भाजपा सदस्यों की तरह मैं भी पूरे सत्र का अपना वेतन और भत्ता सरकारी खजाने में लौटा दिया हूं. सिन्हा ने कहा कि सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक और नीरव मोदी के घोटालों को लेकर विपक्ष द्वारा सत्र को बाधित किया गया, जबकि माननीय सभापति महोदय ने मेरी एवं श्री हरिवंश और श्रीमती रूपा गांगुली की इस विषय पर अल्पकालीन बहस की नोटिस को स्वीकृति दे दी थी और सरकार भी बहस शुरू कराने के लिए और बहस के बाद उत्तर देने के लिए तैयार हो गई थी. लेकिन विपक्ष का मकसद तो बस सदन को बाधित करना था. सिन्हा ने कहा कि गुरुवार सुबह 11 बजे से मेरे सहयोगी भाजपा के राज्यसभा सदस्य धरने पर बैठेंगे और सोनिया और राहुल गाँधी ने जिस प्रकार लोकतंत्र मखौल उड़ाया उसका पर्दाफाश करेंगे.

Share This Article