गिरिराज सिंह बोले-‘रानी के बेटा हैं राहुल गांधी लेकिन इस बार अमेठी में स्मृति ईरानी से डरे हुए हैं’

City Post Live - Desk

गिरिराज सिंह बोले-‘रानी के बेटा हैं राहुल गांधी लेकिन इस बार अमेठी में स्मृति ईरानी से डरे हुए हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह ने अब राहुल गांधी पर हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को रानी का बेटा बता दिया है। बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के अमेठी और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर उनपर हमला किया है। बेगूसराय में चुनाव प्रचार के दौरान गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी भाग्यशाली हैं कि वो रानी के पुत्र बनकर पैदा हुए लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग हैं और वो स्मृति ईरानी से डरे हुए हैं.

आचार संहिता के मामलों में सवाल उठाते हुए गिरिराज ने कहा कि जब क्रिश्चियन के गिरिजाघर जाने पर आचार संहिता नहीं, मुसलमानों को नमाज पढ़ने पर आचार संहिता नहीं तो गिरिराज के मंदिर जाने पर आचार संहिता क्यों लग जाता है? उन्होंने कहा कि अगर मंदिर जाने पर आचार संहिता लगता है तो ऐसे आचार संहिता के विरोध में मैं लडूंगा. मालूम हो कि गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने आलाकमान के मान-मनौव्वल के बाद वहां से चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है.

Share This Article