दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिम में खूब गरजे राहुल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खूब गरजे. राहुल ने संविधान बचाओ अभियान के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी पीएम कैसे बने ये तो सिर्फ मोदी ही जानते हैं. पीएम मोदी संसद में खड़े होने से भी घबराते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी राज में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ा. दलितों के हक को मोदी सरकार ने छिनने का काम किया है. राहुल ने कहा कि पीएम के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कि सोच है कि जो व्यक्ति टॉइलेट साफ करता है वह पेट भरने के लिए नहीं, बल्कि स्पिरिचुअलिटी के लिए करता है. बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के प्रयास के तहत कांग्रेस का यह अभियान शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुशील कुमार शिंदे आदि शामिल हुए हैं. यह अभियान अगले साल दलित विचारक बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.

Share This Article