“कायरों” की तरह झोला उठा कर निकल पड़े मोदी जी..” – तेज प्रताप यादव

City Post Live - Desk

 सिटी पोस्ट लाईव: कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन टूटने के बाद से बीजेपी की सरकार पर सभी विपक्षी पार्टी ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. इसे लेकर पूरे देश में सियासत तेज है. वही इस बीच आज कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हो गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मोदी पर जमकर निशाना साधा है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि -“कायरों” की तरह झोला उठा कर निकल पड़े मोदी जी..”

 

 

इतना ही नहीं तेज प्रताप ने कहा कि – ” कश्मीर की स्तिथि “बद से बदतर” बना कर “कायरों” की तरह झोला उठा कर निकल पड़े मोदी जी..! टेंशन ये है कि कहीं देश को भी बीच मजधार में न छोड़ दें चौकीदार साहब.” इस से पहले बीजेपी सांसद शत्रुधन सिन्हा ने भी मोदी पर निशाना साधते हुए कहा  कि -“बिहार में भी पॉलिटिकल आंधी आएगी. कश्मीर जैसी स्थिति कहीं भी हो सकती है. इस तरह की आंधी बिहार में भी आ सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी आंधी आने के पहले की स्थिरता है.” बहरहाल बीजेपी द्वारा यह 2019 चुनाव के लिए सबसे बड़ा निर्णय भी बताया जा रहा है. अब देखना होगा इसका फायदा बीजेपी को  होता है या नहीं.

यह भी पढ़ें – नदौल के निजी क्लिनिक का डॉक्टर महिला मरीजों का बना रहा था अश्लील विडियो ,गिरफ्तार

Share This Article