कांग्रेस ने रेल मंत्री की पत्नी पर गैर-कानूनी तरीके से मुनाफा कमाने का लगाया आरोप

City Post Live - Desk

कांग्रेस ने रेल मंत्री पीयूष गोयल पर आरोप लगाते हुए तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने गोयल की पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पत्नी की कंपनी ने 10 साल पहले मात्र एक लाख रुपये के निवेश के बाद 30 करोड़ रुपये का लाभ कैसे अर्जित कर लिया। इस पर कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायिक जांच की मांग की है। उनकी पत्नी सीमा गोयल ने इंटरकॉन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरूआत एक लाख रुपसे से की थी। जिसने अब 30 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित कर लिया है। कांग्रेस ने इस पर सवाल करते हुए कहा कि 10,000 शेयरों में हर शेयर की कीमत 30,000 रुपये कैसे हो गई। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदारी की बात करते हैं, लेकिन इस मामले पर वह चुप क्यों हैं। खेड़ा ने ये भी कहा कि ये मामला भी जय शाह मामला जैसा ही है। उन्होंने कहा, वर्तमान में सीमा गोयल के पास 9,999 शेयर हैं और बचा हुआ एक मात्र शेयर उनके बेटे ध्रुव गोयल के पास है। यह पूरी तरह से पारिवारिक स्वामित्व वाली पार्टी है।

Share This Article