गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा छोले भटूरे खाकर उपवास कर राजनीति का उपहास करने वाले लोगो के लिए हुए गुरुवार को कहा कि हमलोग कांग्रेस के उपवास के जवाब में अनशन नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस के लोगों ने बेवजह सदन में हंगामा कर लोकतंत्र की हत्या की है और हमलोग उपवास के माध्यम से विपक्ष की मंशा को उजागर करना चाहते हैं|केंद्रीय मंत्री गिरिरज सिंह ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा और सीबीआई की कार्रवाई के मुद्दे को उठाकर लालू प्रसाद का परिवार राजनीतिक सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहा है| सुरक्षा देना प्रशासन का काम है और इससे किसी राजनीतिक दल का कोई लेना देना नहीं होता है. तेजस्वी यादव से पूछताछ भी रूटीन मामला है|
उपवास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पर चुटकी लेते हुए कहा कि – मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि सदन में कामकाज को बाधित करना कहां की नैतिकता है? दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो लोगों का समर्थन मिल रहा है उसे विपक्ष पचा नहीं पा रहा है|