एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने 21 अप्रैल को चीन दौरे पर रवाना होंगी सुषमा स्वराज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, आठ सदस्यीय समूह के जून में होने वाले सम्मेलन से पहले एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने सुषमा स्वराज 21 अप्रैल को चीन दौरे पर रवाना होंगी| भारत और पाकिस्तान इस समूह के नए सदस्य बने हैं| जून में चीन के शहर क्विंगदाओ में होने वाले एससीओ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है| एससीओ बैठकों में 24 अप्रैल को पाकिस्तान के विदेश और रक्षा मंत्री शामिल हो सकते हैं| आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक सुषमा 21 अप्रैल को चीन पहुंचेंगी| 22 अप्रैल को उनकी वांग से मुलाकात करने की उम्मीद है| एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में वह 24 अप्रैल को शामिल होंगी| चीन के दौरे के बाद सुषमा मेगनोलिया जाएंगी| सुषमा और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का चीन दौरा लगभग एक ही वक्त पड़ रहा है. सीतारमण 24 अप्रैल को एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने वाली हैं|

Share This Article