उन्नाव और कठुआ रेप केस को लेकर स्‍वाति मालीवाल ने राजघाट पर अनशन शुरू किया

City Post Live - Desk

उन्नाव और कठुआ रेप केस को लेकर दिल्‍ली महिला आयेाग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने राजघाट पर अनशन शुरू कर दिया है| स्‍वाति मालीवाल की मांग है कि रेप के आरोपियों को छह महीने में फांसी की सजा हो| इस संबंध में स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस मामले में हस्‍तक्षेप करने की मांग की है|
स्वाति मालीवाल ने कहा है कि जब तक प्रधानमंत्री छोटे बच्चों के रेप मामले में 6 महीने के अंदर फांसी की सजा का प्रावधान नही लाते तब तक अनशन जारी रहेगा| उन्‍होंने कहा कि कठुआ में राजनीति हो रही है| निर्भया के समय भी यही हुआ था, तब बीजेपी राजनीति कर रही थी आज कांग्रेस कर रही है|
जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ में आठ साल की बच्‍ची से गैंगरेप और हत्‍या के मामले में क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आवाज उठाई है| गंभीर ने सोशल मीडिया पर पूछा कि बेटी बचाओ से अब क्या हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं? बता दें कि कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची को रासना गांव में देवीस्थान मंदिर में कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और सेवादार समेत कई लोगों ने कई बार उसका बलात्कार किया| इसके बाद उसकी हत्‍या कर दी गई| मामले को अब साम्‍प्रदायिक रंग दिया जा रहा है और आरोपियों को बचाने के लिए एक समुदाय के वकीलों ने चार्जशीट पेश किए जाने का विरोध किया|

Share This Article