आमरण अनशन पर बैठी दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष के समर्थन में उतरे ट्रांसजेंडर्स

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाईव, उन्‍नाव और कठुआ में हुई रेप की घटनाओं को लेकर पूरे देश में आक्रोश है| एक के बाद एक दुष्‍कर्मों का शिकार हो रही बच्चियों के आरोपियों को कड़ी सजा की मांग के लिए राजघाट स्थित समता स्थल पर आमरण अनशन पर बैठी दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्वाति मालीवाल के समर्थन में बड़ी संख्या में ट्रासजेंडर पहुंचे| उन्‍नाव और कठुआ में हुई रेप की घटनाओं से ट्रांसजेंडर समुदाय में भीषण गुस्‍सा है|आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल दुष्‍कर्मियों को 6 माह के भीतर फांसी दिए जाने की मांग कर रही हैं| इसके लिए वे राजघाट पर आमरण अनशन कर रही हैं| उनके समर्थन में आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राजघाट पहुंचेंगे| इससे पहले मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला सुरक्षा पर चिंता व्‍यक्‍त की है. ट्वीट कर उन्‍होंने कहा कि एक भारतीय होने के नाते उन्‍हें देश की महिलाओं की सुरक्षा की चिंता है|

 

Share This Article