एयरपोर्ट पर 25 रिक्शों पर कांग्रेस के नेता सवार हुए. वीरेंद्र सिंह और राजेश लिलोठिया जिस रिक्शे पर सवार हुए उसे बिहार कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने चलाया.
सिटीपोस्टलाईव: केंद्र में बीजेपी की सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर जहां एक ओर बीजेपी देश भर में जश्न मन रही है.अपने सरकार की उपलब्धियां गिना रही हैं,वही विपक्ष पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर अजीबो-गरीब अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रहा है.शनिवार को पटना में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने खुद रिक्शा चलाया और उनके सवारी भी बने बड़े कांग्रेसी नेता.नजारा देखने लायक था.पिछले सप्ताह किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने बैल गाडी से राज भवन मार्च किया था.आज मोदी सरकार के चार साल पुरे होने पर कांग्रेस ने इसे अविश्वास दिवस के रूप में मनाया. इसी क्रम में शनिवार को बिहार कांग्रेस के नेताओं ने रिक्शा की सवारी कर पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेता शारिफ अहमद रंगरेज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए रिक्शा की सवारी का इंतजाम किया गया. एयरपोर्ट पर 25 रिक्शों पर कांग्रेस के नेता सवार हुए. वीरेंद्र सिंह और राजेश लिलोठिया जिस रिक्शे पर सवार हुए उसे बिहार कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने चलाया. अन्य रिक्शों को कार्यकर्ता खींचते हुए चिड़ियाघर के गेट नं. एक तक ले लगे.
वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि बीजेपी की सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है. आम लोगों के लिए गाड़ियों का इस्तेमाल करना संभव नहीं है.लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. हमलोग रिक्शे पर बैठकर बीजेपी को संदेश दे रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से जनता कितनी परेशान हैं.