Video-आईये आपको मिलवाते हैं एक और लालू से

City Post Live - Desk

आज आपको हम मिलाते हैं डुप्लीकेट लालू से जी हां यह लालू यादव की आवाज निकालते हैं और लालू यादव की स्टाइल में अपनी बात रखते हैं इनका नाम है वीरेंद्र शर्मा राजद कार्यकर्ता है.

सिटी पोस्ट लाइव : ये हैं बीरेंद्र शर्मा। शर्मा शुरू से ही लालू यादव से जुड़े हैं। बीरेंद्र लालू यादव की जैसी मिमिक्री करते हैं वैसा और कोई नही कर सकता। यहीं कारण है कि ये डुप्लीकेट लालू के नाम से पिछले एक दशक से मशहूर हैं। लेकिन अपने इस कला का गलत इस्तेमाल कर लालू के कोपभाजन बन गए। दरअसल ये लालू राज में खुद लालू यादव बनकर डीएम एसपी तक को हड़काने लगे थे। डीएम एसपी इनको ओरिजिनल लालू समझ आदेश का पालन भी करने लगे थे। लेकिन झूठ तो झूठ होता है।एकदिन तो उसे बाहर आना ही पड़ता है। एकदिन इनका झूठ सामने आ गया।कही बाद खेल डुप्लीकेट लालू ना कर दे ओरिजिनल लालू ने इनसे अपनी डोर काट ली। ये अभी भी इस उम्मीद में लालूजी के आगे-पीछे करते रहते हैं कि क्या पता लालूजी का मूड बदल जाये और ये भी भगवतीया देवी और अनवर चाचा की तरह एमपी एमएलए बन जाये।

Share This Article