आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार का दिल्ली में निधन

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : झारखंड कैडर के आईपीएस प्रवीण कुमार का रविवार शाम दिल्ली में निधन हो गया. वह लंबे समय से समय से बीमारी झेल रहे प्रवीण, दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. प्रवीण कुमार वर्तमान में एनआईए के डीआईजी पद पर थे. बिहार के समस्तीपुर के रहनेवाले प्रवीण सिंह 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. वह यूपी के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के दामाद थे. उनके परिवार में पत्नी पूजा सिंह और दो बेटे हैं. प्रवीण कुमार की गंभीर स्थिति की जानकारी मिलने के बाद झारखंड कैडर के कुछ अधिकारी उनसे मिलने दिल्ली गये थे. अधिकारियों ने बताया था प्रवीण सिंह का चेहरा काफी सूजा हुआ था और वह बोल, हिल भी नहीं पा रहे थे. प्रवीण कुमार हजारीबाग और चाईबासा एसपी के पद पर लंबे समय तक रहे. रांची में एसएसपी का भी पद उन्होंने संभाला. पलामू और रांची में डीआईजी के पद पर भी अपनी सेवा दी. झारखंड में आईजी रैंक में प्रमोशन मिलने के बाद वह एसटीएफ आईजी के पद पर रहे थे. बाद में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये थे. चाईबासा में एसपी रहते हुए नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में प्रवीण कुमार घायल भी हुए थे. वह झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए भी जाने जाते थे. रांची में एसएसपी के पद पर काम करते हुए प्रवीण सिंह ने तीन मौकों पर रांची को दंगे की आग में जलने से बचाया था.

Share This Article